Bed JEE Exam में अच्छे कॉलेज के लिए कितनी रैंक लाना जरूरी, 3.45 लाख छात्र देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा. इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के कॉलेजों को विवि में दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम में पवेश दिया जाएगा. इस बार परीक्षा का आयोजन झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी करा रही है. विवि की ओर से अपनी वेबसाइट bujhansi.ac.in/en पर उन जिलों की सूची जारी की गई है, जहां पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

यूपी बीएड परीक्षा इस बार यूपी के 75 जिलों में आयेाजित की गई जाएगी. इसमें तकरीबन 3.45 लाख छात्र बैठेंगे. यूनिवर्सिटी की ओर से जो सूची जारी की गई है, उनमें सिर्फ जिलों के नाम है जहां परीक्षा होनी है.अभी परीक्षा केंद्रों के बारे में नहीं बताया गया है, विवि की ओर से कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.

ऐसे करें परीक्षा केंद्रों की जांच

सबसे पहले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in/en पर जाएं.
यहां पर “परीक्षा केंद्र” टैब पर क्लिक करें
परीक्षा केंद्रों की सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
इसे अपनी सुविधा के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

सेंटर पर ले जाने होंगे ये दस्तावेज

  • यूपी बी/एड एग्जाम के एडमिट कार्ड की दो हार्ड कॉपी
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करते समय, छात्रों ने पांच परीक्षा केंद्रों का चयन किया था.हालांकि परीक्षा केंद्र क्या होगा ये पूरी तरह विवि तय करेगा.

अच्छे कॉलेज के लिए कितनी रैंक जरूरी

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कम से कम 115 से 120 अंक लाने जरूरी होंगे. हालांकि यह अनुमानित कटऑफ है, जिसमें बदलाव हो सकता है. पेपर की बात करें तो सामान्य योग्यता परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं, इसके कुल 200 अंक होते हैं, जबकि पेपर जो विशेष योग्यता का होता है उसमें भी इतने ही प्रश्न होते हैं.इनमें से कटऑफ के लिए कम से कम 115 से 120 अंक लाने पर ही अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है. हालांकि हर साल इस कटऑफ में बदलाव होता रहता है. इसके अलावा एससी और ओबीसी छात्रों के लिए अलग कटऑफ होती है, इसके लिए जरूरी है कि छात्रों के ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक आए हों.