ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2025 पेपर 2 का रिजल्ट जारी हो गया है. जेईई मेन 2 का रिजल्ट शुक्रवार शाम को जारी किया गया है. जेईई मेन पेपर 2 के रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंकिंंग भी जारी की गई है. जिसमें बीआर्क और बी प्लानिंग के अलग-अलग टॉपरों की सूची जारी की गई है. बीआर्क में प्रथम अल्पेश प्रजापति और पटने नील संदेश ने 100 में से 100 का स्कोर हासिल करने में सफलता पाई है.
90 हजार से अधिक अथ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
एनटीए की तरफ से बीआर्क और बी प्लानिंग की ग्रेजुएशन वाली सीटों में दाखिला के लिए जेईई पेपर 2 का आयोजन किया जाता है. इस बार जेईई मेन पेपर 2 में 90 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जेईई मेन पेपर में बीआर्क के लिए कुल 91,378 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से परीक्षा में 63,378 उपस्थित हुए.
इसी तरह बी प्लानिंग परीक्षा के लिए 41,012 अथ्यर्थियाें ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 26,590 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.जेईई मेन पेपर 2 का आयोजन 15 विदेशी शहरों सहित 300 शहरों में किया गया था. परीक्षा के लिए 531 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ऐसे देखें रिजल्ट
जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्टआधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. यहां अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए अथ्यर्थियों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद वह अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं.
बी प्लानिंग में ये रहे टॉपर
जेईई मेन पेपर 2 में बीआर्क में जहां प्रथम अल्पेश प्रजापति और पटने नील संदेश ने 100 का स्कोर हासिल किया है. वहीं बी प्लानिंग में गौरम कन्नापीरन, तरुण रावत और सुनिधि सिंह ने जेईई मेन परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.
कब शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट जारी हो गया है. इसके साथ ही जल्द ही बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए दाखिला की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के साथ, उम्मीदवार अब JoSAA (संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण) काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा, जो जून 2025 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है. इसके बाद अभ्यर्थी कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं. मालूम हो कि देशभर के कॉलेजों में बीआर्क और बी प्लानिंग में दाखिला के लिए जेईई मेन पेपर 2 का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-DU Admission : डीयू में 4 साल का ग्रेजुएशन का प्रत्येक कोर्स, पढ़ाई बीच में छोड़ एक्जिट-एंट्री कर सकेंगे छात्र