UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने सीडीएस 2 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट इस संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2024 में शामिल हुए थे, वो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें कैंडिडेट्स के नाम और उनके आगे रोल नंबर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स अपने नाम और रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ये परीक्षा पास करने का मतलब है कि कैंडिडेट्स ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2024 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू रिजल्ट के आधार पर अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाले अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (चेन्नई) 122वें अल्प सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (NT) (पुरुषों के लिए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (चेन्नई) 36वें अल्प सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम रूप से अर्हता प्राप्त कर ली है.

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपनी डिटेल्स देख सकते हैं.
  • अब फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Direct Link To Check UPSC CDS 2 Final Result 2024

हालांकि मेरिट लिस्ट तैयार करते समय कैंडिडेट्स की मेडिकल जांच के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. सभी कैंडिडेट्स की उम्मीदवारी प्रोविजनल है. अब सेना मुख्यालय इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि करेगा. उम्मीदवारों के अंक फाइनल रिजल्ट की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे और 30 दिनों की अवधि तक उपलब्ध रहेंगे.

अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: JEE Main 2025 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित, B Arch में प्रथम और पटने ने हासिल किया 100 का स्कोर