CUET UG Admit Card 2025: 26 मई से 3 जून तक की सीयूईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने 26 मई से 3 जून तक होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

एनटीए ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें लिखा है ‘7 मई, 10 मई और 15 मई 2025 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 23 मई 2025 को सीयूईटी यूजी 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर रही है, जो 26 मई 2025 से 3 जून 2025 तक निर्धारित परीक्षा के लिए है’.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध CUET UG एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • अपने एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Direct Link To Download CUET UG Admit Card 2025

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर या एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स में कोई गलती होने पर कैंडिडेट एनटीए के हेल्प डेस्क से 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर अपनी परेशानी बता सकते हैं.

13 मई से शुरू है परीक्षा

सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा की शुरुआत 13 मई से हुई है, जो 3 जून तक चलेगी. ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में और 23 डोमेन-विशिष्ट विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा सहित कुल 37 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए देशभर के 13 लाख से भी अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जो भी छात्र इस परीक्षा में सफल होंगे, वो देशभर में मौजूद केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने के योग्य हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक