RPSC APO Mains 2024 Exam: 1 जून को है आरपीएससी एपीओ मेंस एग्जाम, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी (RPSC) 1 जून को सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती 2024 की मेंस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले यानी 29 मई को जारी किया जाएगा. जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आरपीएससी एपीओ मुख्य परीक्षा 1 जून 2025 को अजमेर जिला मुख्यालय पर दो सेशन में आयोजित की जाएगी. आयोग के मुताबिक, पहले सेशन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे सेशन में दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो परीक्षा केंद्र पर पहले से ही पहुंच जाएं, क्योंकि रिपोर्टिंग टाइम के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र’ लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर भेजा जाएगा.
  • अब अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद सिटीजन ऐप्स (G2C) सेक्शन के अंतर्गत ‘भर्ती पोर्टल’ पर जाएं.
  • उसके बाद ‘My Applications’ पर क्लिक करें और सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2024 का चयन करें.
  • फिर ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपने एडमिट कार्ड को सेव करके रख लें और उसका एक प्रिंटआउट भी निकलवा लें.

बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी, साथ में एक ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट ले जाना होगा, क्योंकि एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. अगर कोई कैंडिडेट कदाचार या अनुचित साधनों का उपयोग करते पाया जाता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा के दिन किसी भी भ्रम से बचने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक