पंजाब में स्कूली छात्रों को पढ़ाई जाएगी तेलुगू, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को जारी किया आदेश

पंजाब में स्कूली छात्रों को तेलुगू पढ़ाई जाएगी. इस संबंध में पंजाब के शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को आदेश जारी किया है. जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को इस साल समर कैंप के दौरान तेलुगू पढ़ाई जाएगी. इसको लेकर विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली जाएगी.

छात्रों को बहुभाषी बनाने और सांस्कृतिक एकता की पहल

पंजाब शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को समर कैंप के दौरान तेलुगू भाषा सीखाने और पढ़ाने का प्लान बनाया है. इस समर कैंप को भारतीय भाषा समर कैंप का नाम दिया गया है. जिसमें छात्रों को बहुभाषी बनाने और देश की सांस्कृतिक एकता को बनाए रखने के उद्देश्य से इस साल समर कैंप में तेलुगू पढ़ाने का आदेश जारी किया गया है.

छठी से 10वीं तक छात्र पढ़ेंगे तेलुगू

पंजाब सरकारी के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्र इस साल समर कैंप के दौरान तेलुगू पढ़ेंगे. पंजाब में 26 मई से 5 जून तक समर कैंप का आयोजन होना है. जहां भारतीय भाषाओं के बारे में छात्रों को पढ़ाया जाना है. जिसमें फोकस विषय तेलुगू का रखा गया है. छात्रों को समर कैंप के दौरान सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तेलुगू पढ़ाई जाएगी. इसके लिए स्टडी मैटेरिलय CIIL मैसूर, एनसीईआरटी, केंद्रीय हिंदी निदेशालय से लिया गया है.

शिक्षक संघ ने जताया विरोध

भले ही पंजाब में सरकारी स्कूलों के छात्रों को इस साल समर कैंप के दौरान तेलुगू पढ़ाने का फैसला लिया गया है, लेकिन इसका विरोध शुरू हो गया है. डेमोक्रेटिव टीचर फ्रंट ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य में छात्र पंजाबी में ही फेल हो रहे हैं, ऐसे में दूसरी भाषा की पढ़ाई का औचित्य नहीं है.

टीचर फ्रंट के अनुसार पंजाब के अधिकांश छात्रों की मातृ भाषा पंजाबी है. इसके बावजूद भी 12वीं में लगभग 3800 छात्र और 10वीं में 1500 से अधिक छात्र पंजाबी में ही फेल हो गए हैं. जबकि सामान्य पंजाबी उनकी मुख्य भाषा थी. ऐसे में विभाग ये आदेश जारी कर रहा है कि शिक्षक छात्रों को अब दूसरी भाषा पढ़ाएंगे, ये समझ से परे हैं.

ये भी पढ़ें-UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक