JEE एडवांस्ड में कम नंबर का डर! JAC 2025 में कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है जैक, कहां मिलता है दाखिला

देश की सभी इंजीयनिरिंग और बीआर्क की सीटों में दाखिला के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) 2025 का आयोजन हो चुका है. तो वहीं देश के सभी आईआईटी में दाखिला के लिए जेईई एडवांस्ड भी आयोजित हो चुकी है. इस बीच सभी को जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि जेईई पेपर 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बीच कई छात्रों को जेईई एडवांस्ड में कम नंबर का डर सता रहा है. जिससे आईआईटी में दाखिला की दौड़ में वह पिछड़ सकते हैं.

इसी कड़ी में हम आपको आज ज्वाइंट एडमिशन कांउसलिंग (JAC) 2025 के बारे में बता रहे हैं. जो बेशक आईआईटी में दाखिला का आधार नहीं बनती है, लेकिन JAC 2025 में शामिल होकर कोई भी अभ्यर्थी उन इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला ले सकता है, जो कई मायनों में आईआईटी को टक्कर देती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

क्या है JAC, इसमें कौन शामिल

JAC का मतलब ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग से है. जो दिल्ली सरकार के अधीन संचालित हो रही यूनिवर्सिटी और संस्थानों में इंजीनियरिंग और बीआर्क की सीटों में दाखिला के लिए आयोजित की जाती है. जिसमें दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) दिल्ली और नेताजी सुभाष बोस टेक्नोलॉजी दिल्ली शामिल हैं. इन चार यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंंग और बीआर्क की सीटों में दाखिला जेईई मेन की मेरिट के आधार पर होता है, लेकिन उसके लिए JAC 2025 में रजिस्ट्रेशन कराना होता है.

कुल कितनी सीटें

JAC 2025 का आयोजन दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) दिल्ली और नेताजी सुभाष बोस टेक्नोलॉजी में बीटेक और बीआर्क की 6500 से अधिक सीटों को भरने के लिए किया ज रहा है. दिल्ली में DTU में ही बीटेक की 2500 से अधिक सीटें हैं.

JAC 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

JAC 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. बीते दिनों की JAC 2025 का शेड्यूल जारी किया गया है. जिसके तहत JAC 2025 की वेबसाइट पर जाकर 2 जून तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 18 जून को कराया जा सकता है. जैक 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक