दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र अब मूल विषयों के साथ ही स्किल बेस्ड यानी कौशल आधारित विषय भी पढ़ सकेंगे. इसके लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिसके तहत इसी सत्र से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्किल बेस्ड विषय पढ़ाया जाने की तैयारी है.
257 स्कूलों में होगा शुरू, 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में बीते दिनों एक सर्कुलर जारी किया है. जिसके तहत दिल्ली के 257 स्कूलों में इसी सत्र से स्किल बेस्ड विषय पढ़ाएं जाएंगे. इस संबध में आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली गई हैं. ये विषय मूल विषयों के साथ पढ़ाएं जाएंगे. जारी सर्कुलर के अनुसार सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं के छात्रों को ये स्किल बेस्ड विषय पढ़ाएं जाएंगे.
छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करने की पहल
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को स्किल बेस्ड विषय पढ़ाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस पूरी पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार करना है. जारी सर्कुलर के अनुसार समग्र शिक्षा योजना के तहत ये स्किल बेस्ड विषय शुरू किए जा रहे हैं. इन विषयों को शुरू करने का उद्देश्यछात्रों को नियमित अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान उपलब्ध कराना है, जिससे वह नौकरी के लिए आवश्यक स्किल सीख सकें.
स्कूल कांउसलिंग भी कराएंगे
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए सिर्फ स्किल बेस्ड विषय ही शुरू ही नहीं हो रहे. बल्कि इसके साथ ही स्कूलों की तरफ से संबंधित विषय में कैरियर की संभावनओं को लेकर कांउसलिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. जारी सर्कुलर के अनुसार स्कूल इन व्यावसायिक विषयों के माध्यम से उपलब्ध कैरियर के अवसरों के बारे में छात्रों को बताने के लिए कांउसलिंग का आयोजन करें. साथ ही सर्कुलर में कहा गया है कि प्रत्येक विषय में 50 छात्रों का ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा.
जारी सर्कुलर के अनुसार अगर छात्रों ने पूर्व में ये स्किल बेस्ड विषय नहीं भी पढ़ा है तो भी वह इन विषयों को ले सकते हैं. हालांकि सर्कुलर में ये स्पष्ट किया गया है कि किसी भीा छात्र के लिए स्किल बेस्ड विषय पढ़ना अनिवार्य नहीं है. अगर छात्र चाहें तो इन विषयों को नहीं भी पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा