राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आज, 26 मई को आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है.रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा. उसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in और rajpsp.nic.in पर जाकर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया था. एग्जाम में करीब 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल 8वीं बोर्ड के नतीजे 17 मई को घोषित किए गए थे. एग्जाम के लिए 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि परीक्षा में 13,05,355 शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 12,33,702 स्टूडेंट्स सफल हुए थे. रिजल्ट कुल 94.50 फीसदी दर्ज किया गया था.
Rajasthan Board 8th Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
- यहां Rajasthan Board 8th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड करें.
वहीं 2023 में आठवीं परीक्षा में 12,50,800 छात्र शामिल हुए थे,जिनमें से 11,97,321 पास हुए थे.लड़कियों का रिजल्ट लड़के से बेहतर 96.39% था. वहीं कुल 95.14 फीसदी लड़के पास हुए थे. सीकर, दौसा, अलवर, अजमेर और नागौर जिले का रिजल्ट अन्य जिलों से अधिक दर्ज किया गया था. आरबीएसई 8वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. यदि कोई छात्र दो से अधिक विषयों में 33% से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे फेल माना जाएगा. इसके बाद 5वीं के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. नतीजे जारी होने के कुल दिनों के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जल्द होगा घोषित, यहां कर सकते हैं चेक