झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जेएसी (JAC) का दसवीं का रिजल्ट आज मंगलवार को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा. जो छात्र छात्राएं JAC की दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इसके अलावा Tv9hindi पर भी छात्र सबसे पहले नतीजे देख सकेंगे.
झारखंड बोर्ड दसवीं परीक्षा का आयोजन इस बार 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच किया गया था. इस मैट्रिक परीक्षा में इस बार भी लाखों परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें रिजल्ट का इंतजार था.अब झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट के ऐलान की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. जो छात्र दूर दराज के इलाकों में रहते हैं, या जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है वहां एसएमएस से भी रिजल्ट देखने की सुविधा मिलेगी, इसके अलावा डिजीलॉकर पर भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट?
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर 10वीं रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
- अब डिटेल्स को वैरिफाई करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर JAC 10th Result 2025 दिखाई देगा.
- अब मार्कशीट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी ले लें.
Tv9Hindi पर ऐसे देखें नतीजे
झारखंड 10वीं के नतीजे Tv9hindi पर भी दिखाए जाएंगे. इसके लिए छात्रों को बस एक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके नीचे फॉर्म दिया गया है जिसे छात्र भर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने पर ये रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने वाले सभी छात्रों को जानकारी दी जाएगी. ये छात्र Tv9hindi पर सबसे पहले रिजल्ट देख पाएंगे.
TV9 भारतवर्ष पर ऐसे चेक कर सकते हैं 10वीं का रिजल्ट
- सबसे पहले टीवी9 की वेबसाइट https://www.tv9hindi.com/ पर जाएं
- होम पेज पर दिए गए एजुकेशन सेक्शन में जाएं
- यहां Jharkhand Board Result 2025 पर क्लिक करें. इसके बाद झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें और अपनी डिटेल भरकर रिजल्ट देखें.
रिजल्ट देखने के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और ओवरऑल कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे, लेकिन जो छात्र न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी या अपनी मार्कशीट के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना होगा.