रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएटल लेवल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीपीसी पदों के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 5 से 23 जून तक किया जाएगा.
एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप में परीक्षा स्थान और एग्जाम सिटी सेंटर के बारे में जानकारी होती है. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि यह एडमिट कार्ड नहीं है. हाॅल टिकट जल्द ही जारी किया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट लेवल परीक्षा देश भर में 5 जून से 23 तक निर्धारित है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 11,558 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.
RRB NTPC City Intimation Slip 2025 How to Download: ऐसे करें डाउनलोड
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए एनटीपीसी ग्रेजुएट टैब क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर लाॅगिन करें.
- एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
RRB NTPC City Intimation Slip 2025 Download कैंडिडेट इस लिंक पर क्लिक कर भी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रवेश पत्र 1 जून को जारी किए जाएंगे. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. हाॅल टिकट के साथ परीक्षा केंद्र पर एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचना पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर अनिवार्य रूप से जाना होगा.
RRB NTPC 2025: क्या है चयन प्रक्रिया?
सीबीटी 1 परीक्षा में सफल कैंडिडेट सीबीटी 2 एग्जाम में शामिल होंगे. वहीं सीबीटी 2 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी स्किल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट देंगे. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – आयुष डाॅक्टर पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन