उत्तर प्रदेश में कितने हैं लॉ कॉलेज, जानिए कहां कितनी ली जाती है फीस

उत्तर प्रदेश में लीगल एजुकेशन के लिए कई प्रेस्टीजियस इंस्टिट्यूट उपलब्ध हैं. यदि आप लॉ (LLB) की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि राज्य में कितने लॉ कॉलेज हैं, वे कौन-कौन से हैं, और उनकी फीस कितनी है. उत्तर प्रदेश में लॉ की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों प्रकार के कॉलेज उपलब्ध हैं, जो विभिन्न कोर्स और सुविधाएं देते हैं.

उत्तर प्रदेश में 390 से अधिक लॉ कॉलेज हैं, जिनमें 270 से अधिक प्राइवेट लॉ कॉलेज, 30 से अधिक गवर्नमेंट लॉ कॉलेज और 20 से अधिक अन्य इंस्टिट्यूट (डीम्ड यूनिवर्सिटी, ऑटोनॉमस कॉलेज आदि) शामिल हैं. इन कॉलेजों में LLB (तीन वर्षीय) और BA LLB (पांच वर्षीय) जैसे कोर्स उपलब्ध हैं.

कुछ प्रमुख कॉलेज CLAT (Common Law Admission Test) के माध्यम से प्रवेश देते हैं, जबकि अन्य यूनिवर्सिटी लेवल की एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर एडमिशन देती हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख लॉ कॉलेज और उनकी फीस

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी में LLB (तीन वर्षीय) कोर्स की वार्षिक फीस ₹5,164 है, और प्रवेश BHU UET परीक्षा के माध्यम से होता है. डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RMLNLU), लखनऊ में BA LLB (पांच वर्षीय) कोर्स की फीस ₹1,10,000 प्रति वर्ष है, जहां प्रवेश CLAT स्कोर के आधार पर दिया जाता है.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में LLB (तीन वर्षीय) और BA LLB (पांच वर्षीय) की कुल फीस ₹1,28,500 है, और दाखिला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है. अमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में BA LLB, LLB और LLM कोर्स की फीस ₹1,50,000 प्रति वर्ष है, और प्रवेश CLAT स्कोर या अमिटी एंट्रेंस एग्जाम से मिलता है.

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली में LLB और BA LLB की वार्षिक फीस ₹20,000-₹30,000 है, जो गवर्नमेंट कॉलेजों के लिए लागू होती है और यूनिवर्सिटी स्तर की परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है. मदन मोहन मालवीय लॉ महाविद्यालय, लखनऊ में LLB (तीन वर्षीय) कोर्स की प्रथम सेमेस्टर फीस ₹22,000 है और यह किफायती फीस व लाइब्रेरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है.

गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में BA LLB, BBA LLB और LLB कोर्स की फीस ₹1,20,000 – ₹1,50,000 प्रति वर्ष है, जहां CLAT स्कोर या डायरेक्ट एडमिशन के माध्यम से प्रवेश लिया जा सकता है. शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में BA LLB, BBA LLB और LLB कोर्स की फीस ₹1,00,000 – ₹1,30,000 प्रति वर्ष है और प्रवेश CLAT स्कोर या शारदा यूनिवर्सिटी की एंट्रेंस एग्जाम से होता है.

आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में BA LLB, BBA LLB और LLB कोर्स की फीस ₹1,00,000 प्रति वर्ष है, और यहां पत्रकारिता व मीडिया अध्ययन के साथ स्पेशलाइज़्ड लॉ कोर्स भी उपलब्ध हैं. संस्कृति यूनिवर्सिटी, मथुरा में LLB, BA LLB और BBA LLB कोर्स की फीस ₹60,000 – ₹1,00,000 प्रति वर्ष है, जिससे यह .लीगल एजुकेशन के लिए एक किफायती विकल्प बनता है.

प्रवेश लेने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

सबसे पहले, यह इंश्योर करें कि कॉलेज बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से मान्यता प्राप्त हो, क्योंकि मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिग्री लेना कानूनी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक है. इसके अलावा, फी स्ट्रक्चर पर भी गौर करें, क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेजों की फीस आमतौर पर कम होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों की फीस अधिक हो सकती है.

प्रवेश प्रक्रिया को समझना भी जरूरी है, क्योंकि कुछ कॉलेज CLAT स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं, जबकि अन्य डायरेक्ट एडमिशन या यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देते हैं. कॉलेज की प्लेसमेंट सुविधा भी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज बेहतर प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करते हैं, जिससे करियर को बढ़ावा मिलता है.

अंत में, फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दें, क्योंकि अच्छे शिक्षकों, लाइब्रेरी, मूट कोर्ट और अन्य सुविधाओं की इफेक्टिव स्टडी के लिए आवश्यक होती है. सही जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

ये भी पढ़ें: पंजाब बोर्ड 8वीं में 100% अंक लाकर टॉपर बने पुनीत वर्मा, 97.30% छात्र हुए पास