Aadhaar Updation : आधार में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि और जेंडर, क्‍या लगता है शुल्‍क? जानिए पूरी डिटेल

Photo of author

Aadhaar Updation : आधार में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि और जेंडर, क्‍या लगता है शुल्‍क? जानिए पूरी डिटेल

Aadhaar Updation : आधार में कितनी बार बदल सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि और जेंडर, क्‍या लगता है शुल्‍क? जानिए पूरी डिटेल 
व्‍यक्तिगत जानकारियों को अपडेट करने के लिए आप आधार ऑनलाइन सेवाओं और आधार नामांकन केंद्रों का सहारा ले सकते हैं। आधार ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। जानें किन जानकारियों को कितनी बार किया जा सकता है अपडेट…
नई दिल्‍ली । आधार संख्‍या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी की गई 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है, जो निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद नागरिकों को जारी की जाती है। यह पहचान दस्तावेज के रूप में नागरिकों को उनकी पहचान साबित करने के लिए कई दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की जरूरत को खत्‍म करती है। यह नागरिकों को उनके अधिकार दिलाने में सक्षम बनाती है। लेकिन इसके लिए लाभार्थियों को यह सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है कि इसमें दर्ज जानकारी सटीक और अपडेटेड हो।
ऑनलाइन सेवाओं के लिए क्‍या होगा शुल्‍कव्‍यक्तिगत जानकारियों को अपडेट करने के लिए आप आधार ऑनलाइन सेवाओं का सहारा ले सकते हैं। आधार ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक पंजीकृत मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। ऑनलाइन आप मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते हैं। 
आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, निकटतम आधार सेवा केंद्र या आधार नामांकन अपडेशन सेंटर पर जाना ही होगा। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि अपने आधार विवरण को कैसे अपडेट करें और इसका शुल्‍क क्‍या होगा। इस बारे में स्‍टेप-बाई-स्‍टेप गाइडलाइन दी गई है।