सरकार के द्वारा बहुत जल्द सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते में वृद्धि करने को लेकर घोषणा की जा सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो डीए हाइक को लेकर कैबिनेट बैठक में तीन फ़ीसदी की वृद्धि करने को लेकर फैसला ले लिया गया है।
हालांकि वर्तमान में अभी महंगाई भत्ता में वृद्धि को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से आइए हम जानते हैं कि तीन प्रतिशत की महंगाई भट्टी में वृद्धि होने पर कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
7th Pay Commission
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि दिवाली त्योहार आने की पहले यूनियन कैबिनेट के द्वारा महंगाई भत्ता में 3 फीसदी वृद्धि करने को लेकर फैसला लिया जा चुका है। आप सभी को बताते चलें कि यह डीए हाइक साथ में वेतन आयोग के अंतर्गत ही तय होगा।
अभी हाल फिलहाल में केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है परंतु अगर कहीं कैबिनेट के द्वारा महंगाई भत्ता 3 फीसदी तक बढ़ा दिया जाता है तो फिर स्थिति में कर्मचारियों को डीए बेसिक सैलरी का 53 फीसदी हिस्सा प्रदान किया जाने लगेगा लेकिन अभी इसकी ऑफिशल घोषणा नहीं की गई है।
कितने कर्मचारियों को होगा फायदा
यदि केंद्र कैबिनेट महंगाई भत्ता में वृद्धि करने को लेकर कोई भी फैसला लेती है तो इस फैसला का लाभ सीधे तौर पर 68 लाख से भी अधिक कर्मचारियों को प्राप्त होगा एवं 42 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
आप सभी को बता दें कि पेंशन भोगियों को बढ़ाए गए वेतन के साथ-साथ 3 महीने का एरियर भी प्रदान किया जाएगा। सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के कारण कर्मचारियों के साथ-साथ इसका लाभ पेंशन भोगियों को भी होता है और पेंशन भोगियों को सरकार की ओर से महंगाई राहत (डीआर) भी प्रदान की जाती है।
एक वर्ष में दो बार लागू होता है डीए
हर वर्ष केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते को लेकर दो बार जनवरी एवं जुलाई में फैसला लिया जाता है। किसी को लेकर हम आपको बता दें कि जनवरी के डीए हाइक की घोषणा मार्च एवं अप्रैल माह के मध्य में की जाती है वहीं जुलाई के महंगाई भत्ते का फैसला सितंबर माह से लेकर अक्टूबर माह के मध्य में होता है।
महंगाई भत्ते में वृद्धि करने को ऐलान के साथ-साथ सरकार कर्मचारियों को एरियर भी प्रदान करेगी। आप सभी को बता दें कि सरकार कर्मचारियों की लाइफ स्टाइल को संतुलन में रखने के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है और लगभग हर 6 महीने के बाद में AICPI इंडेक्स को ध्यान में रखते हुए डीए की गणना की जाती है।
कर्मचारियों के वेतन में होगी वृद्धि
कैबिनेट के द्वारा महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी का इजाफा करने के बाद में कर्मचारियों को बेसिक सैलरी 50% से बढ़कर 53% हो जाएगी और फिर उन्हे 53 फीसदी डीए प्राप्त होगा। महंगाई भत्ते में इजाफा हो जाने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जो बदलाव होगा वह इस तरह का रहेगा
यदि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसे 9,000 रुपये डीए प्राप्त होता है, परंतु यदि तीन फ़ीसदी बढ़ोतरी होने के बाद में यही वेतन 53 फ़ीसदी के साथ में हो जाएगा जिसकी परिणाम स्वरूप डीए 9,540 रुपये महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।