HPPSC Constable Bharti 2024: पुलिस कांस्टेबल के नई भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार अपडेट आया है। हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पुरुष और महिला के कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार कुल 1088 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें से 708 पद पुरुष कांस्टेबल के लिए नियुक्त किया गया है और 380 पद महिला कांस्टेबल के लिए नियुक्त किया गया है।
इक्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 04 अक्टूबर 2024 से ही शुरू कर दी गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है। भर्ती की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
HPPSC Constable Bharti 2024 Notification PDF: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस पुरुष और महिला कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 04 अक्टूबर 2024 को ही पीडीऍफ़ के तौर पर रिलीज कर दिया था। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार आप इसमें 31 अक्टूबर 2024 (रात के 12:00 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को अगर इसका पीडीएफ चाहिए तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Hindustan Copper Limited में निकला नई भारतियों का सैलाब, ऑनलाइन आवेदन करें, सैलरी ₹53940 महीना से शुरू
HPPSC कांस्टेबल भर्ती योग्यतायें
शिक्षा योग्यत: हिमाचल प्रदेश के इस कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से उनका कम से कम 12वीं कक्षा पास करना अनिवार्य है। शिक्षण योग्यता की डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा: हिमाचल प्रदेश के इस कांस्टेबल भर्ती पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों का आयु सीमा में छूट मिलेगा। आपकी उम्र की गणना जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।
HPPSC कांस्टेबल भर्ती चयन प्रकिया
चयन प्रकिया: चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा, उसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा, उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा और फिर जाकर उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। इन सारे टेस्टों में पास करने के आधार पर ही आपका लास्ट में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। जिसमें जिसका नाम आ गया उनको नौकरी मिल जाएगा।
सैलरी डिटेल: सैलेरी डीटेल्स की बात करें तो जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार अगर किसी भी अभ्यर्थी का चाहे वह पुरुष हो या महिला हो इस कांस्टेबल पद पर चयन हो जाता है तो उनका वेतन सीमा ₹20,200 प्रति महीना से लेकर ₹64,000 प्रति महीना के बीच में रहेगा।
एप्लीकेशन फी: अगर आप सामान्य, इकोनामिक वीकर सेक्शन (EWS) केटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपका ₹600 आवेदन शुल्क लगेगा लेकिन वहीं पर अगर आप एससी, एसटी, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कवर्ड के अंदर आते हैं तो आपका केवल ₹150 आवेदन शुल्क लगेगा। महिलाओं के लिए उनका आवेदन निशुल्क रखा गया यानी कि उनका कोई पैसा नहीं लगेगा। जिनका जिनका आवेदन शुल्क लग रहा है उनका शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना है।
यह भी पढ़ें:- WCDC Vacancy 2024: महिला एवं बाल विकास निगम में विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे आवेदन करें
HPPSC कांस्टेबल भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करें
चलिए अब हम जानते हैं कि आप इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे। हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने का प्रक्रिया समझा दिया है तो ध्यान पूर्वक पढ़े।
- सबसे पहले आपको HPPSC के अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है।
- वहां पर आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट का क्षेत्र मिलेगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते हैं अब आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कांस्टेबल पद पर आवेदन करने का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते हैं आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र को भरें कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए। भरने के बाद आगे प्रोसीड करेंगे तो अब आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अपलोड करने के बाद अपने-अपने वर्ग के हिसाब से ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- भुगतान करने के बाद लास्ट में फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंटआउट निकालना ना भूले जो कि भविष्य में बहुत काम आएगा।
- उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन पीडीएफ जरूर पढ़ें पीडीऍफ़ का लिंक आपको नीचे दिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि | 04 अक्टूबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 अक्टूबर 2024 |
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ (कांस्टेबल पुरुष) | क्लिक हियर |
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ (कांस्टेबल महिला) | क्लिक हियर |
आवेदन करने का लिंक | क्लिक हियर |