ITI वालो के लिए 26 नवंबर को हरियाणा में लगेगा रोजगार मेला, 6 कंपनियां देंगी नौकरी का ऑफर 

Photo of author

Haryana Rojgar Mela 2024 : ITI वालो के लिए 26 नवंबर को हरियाणा में लगेगा रोजगार मेला, 6 कंपनियां देंगी नौकरी का ऑफर 

Upcoming Job Fair 2024 November: हरियाणा राज्य में अधिक बेरोजगारी देखते हुए हरियाणा राज्य की सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए 26 नवंबर 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया है। जिसमें अप्रेंटिस और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई में डिप्लोमा हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

Rojgar Mela 2024 Haryana के तहत इस रोजगार मेले में 6 कंपनीयां शामिल होने वाली है, जो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी। तो आइये जानते हैं 26 नवंबर 2024 को हरियाणा राज्य में Upcoming Job Fair 2024 November कहाँ लगने वाला हैं।

Rojgar Mela 2024 Haryana: आईटीआई वालो के लिए 26 नवंबर को हरियाणा में लगेगा रोजगार मेला, 6 कंपनियां देंगी नौकरी का ऑफर
Rojgar Mela 2024 Haryana

इन सभी की जानकारी हम नीचे आपको डिटेल्स में देने वाले हैं। ताकि हरियाणा राज्य में रहने वाले बेरोजगार युवा Rojgar Mela 2024 Haryana में शामिल होकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके और अपना भविष्य उज्जवल बना सके। इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े और आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Haryana Rojgar Mela 2024 Registration

अगर आप हरियाणा राज्य के मूल निवासी हैं और आप एक बेरोजगार युवा है तथा आप काफी समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं। तो इसी को देखते हुए हरियाणा राज्य की सरकार ने 26 नवंबर 2024 को हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में Haryana Rojgar Mela 2024 का आयोजन किया हैं। जिसमें विभिन्न-विभिन्न 6 कंपनियां शामिल होकर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट देगी साथ ही उन्हें ट्रेनिंग का भी ऑफर देगी।

हरियाणा राज्य के बेरोजगार युवा, जिन्होंने अप्रेंटिस और आईटीआई के क्षेत्र में डिप्लोमा हासिल किया हुआ है। वह 26 नवंबर 2024 को हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में लगने वाले हरियाणा रोजगार मेला 2024 में शामिल होकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Upcoming Job Fair Date 2024: यहां लगेगा मेला

अब आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में 26 नवंबर 2024 को लगने वाला Rojgar Mela 2024 कहां लगने वाला है?

तो आप सब की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आइटीआइ गुरुग्राम के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादियान ने जानकारी देते हुए कहा है कि 26 नवंबर 2024 को हरियाणा के गुड़गांव शहर में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें विभिन्न-विभिन्न 6 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी और गुड़गांव के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

इसके अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से लगने वाले रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियां आईटीआई पास करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले प्राथमिकता देगी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Haryana Rojgar Mela 2024 के तहत शामिल होने वाली 6 कंपनियां लगभग 300 स्टूडेंट का चयन करेगी और उन्हें एक अच्छे वेतन के साथ प्लेसमेंट देगी।

Haryana Rojgar Mela 2024 Who Can Apply

जो भी स्टूडेंट 26 नवंबर 2024 को गुड़गांव में लगने वाले हरियाणा रोजगार मेला 2024 में शामिल होना चाहते हैं। वह सभी अभ्यर्थी 26 नवंबर 2024 को पद से संबंधित अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ गुड़गांव आईटीआई में पहुंचना होगा। तभी वाह 26 नवंबर 2024 को गुड़गांव आईटीआई में लगने वाले Haryana Rojgar Mela 2024 In Hindi में शामिल हो सकते हैं और अपने लिए रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयों का चयन बिना लिखित परीक्षा यानी कि सीधा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

इसलिए इस रोजगार मेले में शामिल होने वाले सभी युवाओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इस रोजगार मेले में वह अपने साथ अपने सभी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ ले जाएं।

Rojgar Mela 2024 Haryana: यह कंपनियां होंगी शामिल और देगी प्लेसमेंट 

अगर आपने भी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई में डिप्लोमा हासिल किया हुआ है। तो आप भी 26 नवंबर 2024 को गुड़गांव आईटीआई में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से लगने वाले रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं और कंपनी द्वारा एक अच्छी प्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं। 

इस रोजगार मेले में उन सभी स्टूडेंट को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने मीडिया, हेल्थ केयर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, फाइनेंस, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, रिटेल, ब्यूटी एंड वेलनेस, बैंकिंग क्षेत्र, फैशन डिजाइनिंग और बैंकिंग एंड इंश्योरेंस इत्यादि जैसे अलग अलग क्षेत्रों से वोकेशनल डिप्लोमा हासिल किया होगा।

इसके अलावा इस रोजगार मेले में 6 कंपनियां शामिल होंगी। जैसे की क्रॉस लर्निंग फ्यूचर प्रोस्पेक्टिव बैंकर्स, फोनिक्स कॉन्टैक्ट प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्ण इंफ्राटेल और इंपीरियल ऑटो प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि जैसी बड़ी कंपनियां इस जॉब फेयर में भाग लेंगे और गुड़गांव के बेरोजगार युवाओं को एक अच्छी प्लेसमेंट देगी।

Leave a Comment