NLC Recruitment 2025: नमस्कार दोस्तों, नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है एनएलसी इंडिया लिमिटेड के तरफ से। NLC ने टेक्निकल और अपरेंटिस पद के लिए नई भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन को रिलीज़ कर दिया है। अगर आप इस कंपनी में नौकरी करना चाहतें है और आप योग्य भी है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट की मदद लेनी होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया 09 दिसंबर 2024 से ही शुरू हो चूका है जिसका अंतिम टिहि 23 दिसंबर 2024 तक निर्धारित किया गया है। बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है तो जल्द से जल्द आवेदन करें। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई है इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में अच्छे से समझा दिया गया है।
NLC Recruitment 2025 Notification PDF: एनएलसी इंडिया लिमिटे ने इस ट्रेनी और अपरेंटिस भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को 09 दिसंबर 2024 को ही रिलीज़ कर दिया था। अगर उम्मीदवारों को इसका नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ चाहिए तो आप इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए लिंक का इस्तमाल कर के प्राफ्त कर सकतें हैं।
उम्मीदवारों से अनुरोध है की अगर आपको ऐसे ही सरकारी और प्राइवेट नौकरी का अपडेट रोज़ाना चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ सकतें हैं ग्रुप का लिंक बगल में दिया गया है।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड भर्ती शिक्षण योग्यता
Category – I Graduate Apprenticeship Training:-
- A Degree in Engineering or Technology (Full time) granted by a Statutory University in relevant discipline.
- A Degree in Engineering or Technology (Full time) granted by an Institution empowered to grant such degree by an Act of Parliament in relevant discipline.
- Graduate examination of Professional bodies (Full time) recognized by the State Government or Central Government as equivalent to above.
- For Nursing Graduate, BSc.Nursing granted by a Statutory University / Institution in relevant discipline.
Category – II Technician (Diploma) Apprenticeship Training:-
- A Diploma in Engineering or technology (Full time) granted by a State Council or Board of Technical Education established by a State Government in relevant discipline.
- A Diploma in Engineering or Technology (Full time) granted by a University in relevant discipline.
- A Diploma in Engineering and Technology (Full time) granted by an Institution recognized by the State Government or Central Government as equivalent to above.
- A Diploma Nursing granted by an Institution recognized by the State Government or Central Government as equivalent to above.
एनएलसी इंडिया लिमिटेड पदों की संख्या
Discipline | Graduate Apprentice | Technical Apprentice |
Mechanical Engineering | 84 | 77 |
Electrical Engineering | 81 | 73 |
Civil Engineering | 26 | 19 |
Instrumentation Engineering | 12 | 7 |
Chemical Engineering | 10 | – |
Mining Engineering | 49 | 30 |
Computer Science Engineering | 45 | 18 |
Electronics & Communication Engineering | 4 | 8 |
Nursing | 25 | 20 |
Total | 336 | 252 |
एनएलसी इंडिया लिमिटेड वेतन सीमा
अगर आप ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद के लिए चयनित कर लिए जाएंगे तो आपका वेतन ₹15,028 रुपए प्रति महीना रखा जाएगा वहीं पर जो भी अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग पद के लिए चयन किये जायेंगे उनका वेतन ₹12,524 प्रति महीना निर्धारित किया जायेगा और जितने भी उम्मीदवार टेक्निकल अपरेंटिस पद के लिए चयनित हो जायेंगे उनका भी वेतन ₹12,524 प्रति महीना निर्धारित किया जायेगा।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड भर्ती आवेदन करने की प्रकिया
चलिए अब जानतें हैं की इक्छुक उम्मीदवार इस एनएलसी इंडिया लिमिटेड भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। हमने आपको अच्छे से समझा कर बताया है की आवेदन प्रकिया क्या है तो ध्यानपूर्वक पढ़ें। सबसे पहले आप निचे देखें आपको ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें। क्लिक करतें ही आप एनएलसी इंडिया लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर चल जायेंगे वहां पर आपको टेक्निकल और अपरेंटिस वाले विकल्प के निचे आवेदन करने का लिंक शो करेगा उसपर क्लिक करें।
क्लिक करतें ही आपके सामने आका आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा। ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र को भरें, भरने के बाद कुछ जरुरी दस्तावेज आपको स्कैन कर के अपलोड करना होगा। अपलोड कर के ध्यान से फॉर्म को सबमिट कर दें। अब आपको उसका प्रिंट आउट निकालना है और कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ आपको अंतिम तिथि से पहले सारे डाक्यूमेंट्स को निर्धारित एड्रेस पर भेज देना है। एड्रेस का डेटल निचे दिया गया है।
Office of The General Manager, Learning and Development Centre, Block-20, NLC India Limited, Neyveli – 607 803.
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
Apply Online Start Date | 09 December 2024 |
Apply Online End Date | 23 December 2024 |
Notification PDF | Click Here |
Online Apply Link | Click Here |