OSSC द्वारा निकाली गयी कनिष्ठ आशुलिपिक के पद पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास योग्य

Photo of author

Junior Stenographer Vacancy 2024: OSSC द्वारा निकाली गयी कनिष्ठ आशुलिपिक के पद पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास योग्य

OSSC Stenographer Vacancy 2024 In Hindi: अगर आप भी स्टेनोग्राफर की भर्ती या सरकारी भर्ती की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। अब आप सभी इच्छुक अभ्यर्थीयों का इंतजार अब खत्म हुआ क्यूंकि ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की तरफ से आशुलिपिक (Stenographer) Vacancy 2024 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

OSSC Ashulipik Recruitment 2024 द्वारा भर्ती के लिए खाली पड़े कुल 60 पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है। कब से आवेदन शुरू होंगे? परीक्षाएं कब से होगी? OSSC Stenographer Vacancy 2024 भर्ती के लिए कैसे ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन कर सकते है? और इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क एवं उम्र सीमा क्या रहती है? इन सभी की डिटेल्ट हमने अपने इस आर्टिकल में नीचे दी हुई हैं।

Junior Stenographer Vacancy 2024 Overview 

Recruitment Organization Odisha Staff Selection Commission (OSSC)
Post Name Junior Stenographer (Various)
No Of Post 60
Apply Mode Online
Apply Last Date 12 दिसंबर, 2024
Job Location India
Category Government Jobs

OSSC Jr Stenographer Vacancy 2024 Notification Out

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) आशुलिपिक भर्ती द्वारा कुल 60 खाली पड़े पदों के लिए आवेदन आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। हमने इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दी है और अंत में इसका आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी दिया है।

Junior Stenographer Vacancy 2024: OSSC द्वारा निकाली गयी कनिष्ठ आशुलिपिक के पद पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास योग्य
Junior Stenographer Vacancy 2024

आपको बता दे की किसी भी राज्य के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओडिशा स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी राज्य के ग्रेजुएट हुए इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस भर्ती के लिए सैलरी की बात करें तो ओडिशा आशुलिपिक भर्ती 2024 में चयनित हुए इच्छुक उम्मीदवारों को बहुत ही अच्छी राशि मासिक वेतन दिए जाने का प्रावधान है।

OSSC Junior Stenographer Vacancy 2024 Last Date

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) की तरफ से Jr Stenographer Vacancy 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया ही जिसके अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने की प्रक्रिया 13 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी और वही इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर, 2024 तय की गई है।

अन्य सरकारी नौकरियों तथा प्राइवेट क्षेत्र की जॉब के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Junior Stenographer Vacancy Post Details

OSSC Junior Stenographer Recruitment 2024 द्वारा कुल 60 पदों पर भर्तियां होनी है कितनी भर्तियां होनी है इन सब का विवरण हम नीचे देने जा रहे हैं एक बार जरूर चेक करें।

Post Name Total
Junior Stenographer, Board of Revenue 05
Junior Stenographer(District Offices), EIC, Water Resources 24
Junior Stenographer, EIC(Electricity)-Cum- PCEI (O) 04
Junior Stenographer, Commissioner of Endowment 03
Junior Stenographer (Field Offices), State Transport Authority 16
Junior Stenographer, State Transport Authority 01
Junior Stenographer, EIC(Civil) 04
Junior Stenographer, Chief Architect 01
Junior Grade Typist, Commissioner of Endowment 02

OSSC Jr Stenographer Vacancy 2024 Age Limit

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर भर्ती में अलग अलग पदों के हिसाब से उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग तय की गयी है जिसका सम्पूर्ण विवरण हमने नीचे दिया है।

आपको बता दें कि इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी तो वहीं अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 तारीख निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा की ज्यादा जानकारी के लिए हमने नीचे कुछ विस्तार से बताया है जरूर देखें।

Post Name Age Limit
Junior Stenographer, Board of Revenue 21 – 38 Years
Junior Stenographer(District Offices), EIC, Water Resources 21 – 38 Years
Junior Stenographer, EIC(Electricity)-Cum- PCEI (O) 21 – 38 Years
Junior Stenographer, Commissioner of Endowment 21 – 38 Years
Junior Stenographer (Field Offices), State Transport Authority 21 – 38 Years
Junior Stenographer, State Transport Authority 18 – 38 Years
Junior Stenographer, EIC(Civil) 18 – 38 Years
Junior Stenographer, Chief Architect 18 – 38 Years
Junior Grade Typist, Commissioner of Endowment 18 – 38 Years

Junior Stenographer Vacancy 2024 Education Qualification

OSSC Stenographer Vacancy 2024 में आवेदन करने जा रहे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अलग अलग पदों के हिसाब से अलग अलग तय की गयी है।


कुल
जूनियर स्टेनोग्राफर,राजस्व बोर्ड 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर स्टेनोग्राफर(जिला कार्यालय), ईआईसी 10वीं कक्षा,आईटीआई
जूनियर स्टेनोग्राफर, ईआईसी (इलेक्ट्रिसिटी)-कम-पीसीईआई (ओ) 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर स्टेनोग्राफर, आयुक्त 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर स्टेनोग्राफर (फील्ड ऑफिस), राज्य परिवहन प्राधिकरण 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर स्टेनोग्राफर, राज्य परिवहन प्राधिकरण 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर स्टेनोग्राफर, ईआईसी (सिविल) 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर स्टेनोग्राफर, मुख्य वास्तुकार 10+2 कला/विज्ञान/वाणिज्य,अंग्रेजी और ओड़िया दोनों में शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति।
जूनियर ग्रेड टाइपिस्ट, आयुक्त बंदोबस्ती 10वीं कक्षा,40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान।

इस भर्ती के शैक्षिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नोटीफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है।

OSSC Jr Stenographer Vacancy 2024 Important Documents (दस्तावेज़)

OSSC Jr Stenographer Online Form 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज चाहिए जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा दसवीं की अंकतालिका
  • 12वी कक्षा की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज यदि आपके पास हो।

Junior Stenographer Vacancy 2024 Application Process

आवेदन प्रकिया ऑनलाइन मोड़ पर रहेगी, जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थीयों को सबसे पहले Odisha Staff Selection Commission (OSSC) की आधिकारिक वेबसाइट ossc.nic.in पर जाना होगा।

क्लिक करने के बाद आपको “Online Application for Jr Stenographer” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहां आपको अपने से संबधित जानकारी दर्ज करके सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

अब आपको वेबसाइट के पोर्टल पर आकर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login कर लेना है।

लॉगिन होते आपके सामने एक Application Form खुलकर आएगा, जिसे आपको पढ़कर भर देना है और अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

अब आपके सामने अगले पेज पर पेमेंट का ऑप्शन खुलेगा, जहां आपको अपनी श्रणी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके अंत में अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।

अंत में आपको एक स्लिप प्राप्त होगी, जिसे डाउनलोड करके आपको उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है।

इस तरह से आपका OSSC Jr Stenographer Recruitment 2024 भर्ती के तहत आवेदन प्रकिया पूरा हो जाएगा।

OSSC Jr Stenographer Vacancy 2024 Important Link (Notification Direct Link)

ध्यान देने वाली बात- अगर आपको किसी भी प्रकार की Govt Job / Sarkari Yojna / Sarkari Job Alert 2024 / Govt Yojna / Sarkari Bharti / Result / All India Job / Admit Card / Employment News Notification / Pm Yojna / Latest All India Jobs / प्रधानमंत्री योजना / Govt-Jobs Vacancy / All Job Here / की जानकारी चाहिए तो आप हमारा Telegram Group और Whattsap Group को ज्वाइन कर सकते है और तमाम सरकारी अपडेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। धन्यवाद