PM Surya Ghar Yojana Apply Online: सरकार दे रही 78,000 रूपए की छूट, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

Photo of author

देश के नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से देश के जो नागरिक लाभ लेना चाहते हैं तो इन्हें अपना आवेदन जमा करना होता है। यह एक ऐसी उपयोगी योजना है जिसके माध्यम से आप अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

इतना ही नहीं सोलर पैनल लगवा कर आपको सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है। इस प्रकार से सरकार सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रही है और देश के नागरिकों की बिजली की आवश्यकताओं को भी पूरा कर रही है। यह योजना आपके लिए और भी ज्यादा लाभदायक तब हो सकती है जब आप किसी दूर दराज क्षेत्र में रहते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पीएम सूर्य घर योजना अप्लाई ऑनलाइन करके लाभ ले सकते हैं। आज आपको हम बताएंगे कि कैसे आप योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता आपको पड़ने वाली है।

PM Surya Ghar Yojana Apply Online

पीएम सूर्य घर योजना को हमारी केंद्र सरकार ने आरंभ किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आरंभ की जाने वाली इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि योजना के अंतर्गत जब आप सोलर पैनल लगवाएंगे तो इससे आपकी बिजली की सभी ज़रूरतें पूरी हो पाएंगीं।

इस प्रकार से सोलर पैनल लगवाने पर आपको प्रति महीने 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी मिलेगा। साथ ही सरकार आपको 78000 रूपए तक की सब्सिडी राशि भी प्रदान कर सकती है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें कि अपने घर की छत पर सोलर लगवाकर आप तकरीबन 19 या 20 सालों तक के लिए फ्री में बिजली का उपयोग कर सकते हैं। इतने लंबे समय तक आपको बिजली के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। योजना के तहत देश के दुर्गम क्षेत्रों में भी सोलर पैनल लगाकर बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना के लाभ

  • योजना के अंतर्गत सब्सिडी की धनराशि लाभार्थी नागरिक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • सभी लोग योजना का लाभ आसानी के साथ ले सकें इसके लिए सरकार ने योजना का ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है।
  • अगर कोई व्यक्ति अपने घर की छत पर सोलर स्थापित करवाता है तो ऐसे में वातावरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
  • देश के पिछड़े हुए क्षेत्रों में बिजली की सुविधा को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
  • सोलर पैनल लगवा कर आपके बिजली के बिल में भी बचत होगी और आपको भारी भरकम बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा।
  • बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए मौके उपलब्ध कराए जाएंगे क्योंकि सोलर पैनल स्थापित करने के लिए बहुत से कारीगरों और हेल्पर की आवश्यकता होगी।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • किसी भी सरकारी या फिर राजनीतिक पद पर आप काम नहीं करते हो।
  • आपके परिवार की वार्षिक इनकम 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं हो।
  • आपको सोलर पैनल वही लगवाना होगा जो भारत की कंपनी ने बनाया होगा।

पीएम सूर्य घर योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • बिजली बिल
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • पीएम सूर्यघर योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको https://pmsuryaghar.gov.in पर चले जाना है।
  • अब मुख्य पेज पर आकर आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब दूसरे पृष्ठ पर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करके फिर प्राप्त हुए पासवर्ड और आईडी से लॉगिन करना है।
  • आगे फिर आपके सामने योजना का आवेदन फार्म आएगा तो इसे आपको सही तरह से भरकर फिर जमा कर देना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फिर आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं और इसके बाद अपना आवेदन फार्म भी जमा कर देना है। ‌
  • अब आपको एक आवेदन नंबर या फिर रसीद प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर पाएंगे।
  • फिर संबंधित अधिकारी के द्वारा आपकी दी गई जानकारी का वेरिफिकेशन किया जाएगा और आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगा दिया जाएगा।