TATA Steel Recruitment 2024: इस बार सरकारी नहीं है बल्कि प्राइवेट नौकरी का अपडेट सामने आ रहा है। टाटा स्टील कंपनी में Sponge Iron, Joda (TSSIJ) & Tata Steel Gamharia (TSG) जैसे पदों के लिए नई भर्ती चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी जिनका सपना है टाटा कंपनी में करियर बनाने का या नौकरी पाने का वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 8 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है।
नौकरी के स्थान की बात करें तो जारी किए हुए विज्ञापन के से पता चला है झारखंड, उड़ीसा, EW-RR में आपको नौकरी मिलेगा भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की आयु सीमा, शिक्षण योग्यता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? सैलरी कितना मिलेगा? पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है तो अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
TATA Steel Recruitment Notification PDF
टाटा स्टील कंपनी ने इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन 8 नवंबर 2024 को ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीऍफ़ के तौर पर रिलीज कर दिया था। बहुत ही सुनहरा अवसर सामने आया है टाटा कंपनी में जॉब पाने का, देखिये गए मौका हाँथ से न जाने पाए। अगर आप इस भर्ती में शामिल हो रहे हैं और आपको इसका नोटिफिकेशन पीडीएफ पूरा पढ़ना है तो आप इस आर्टिकल के अंतिम में दिए गए महत्वपूर्ण लिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टाटा स्टील भर्ती 2024 योग्यताएं
The candidate must have Three (3) years full-time Diploma in Electrical / Electronics / Instrumentation / Mechanical / Production / Metallurgical / Power Engineering from any institute, recognized by AICTE or UGC.
BOE certificate would be required for Power Plant Operation positions.
Diploma holders in above discipline from R D Tata Technical Education Centre, Jamshedpur, and J N Tata Technical Education Centre, Gopalpur and Tata Steel Technical Institute, Burmamines are also eligible to apply.
Candidates with Part Time/Correspondence/Distance Learning will not be eligible. To know more details read full notification pdf.
आयु सीमा: इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 31 वर्ष तक होना चाहिए। अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 23 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी और सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
चयन प्रकिया: टाटा स्टील की इस कंपनी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पढ़ सकते हैं। पीडीऍफ़ का लिंक आपको इस आर्टिकल के अंतिम में दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप बी, सी और चपरासी के लिए बंपर भर्ती का आवेदन शुरू, 10वी और डिप्लोमा पास वाले आवेदन करें
टाटा स्टील कंपनी भर्ती में आवेदन करने की प्रकिया
चलिए अब जानते हैं कि इक्छुक उम्मीदवार टाटा स्टील के इस भर्ती में आवेदन कैसे करेंगे। नीचे आपको आवेदन करने का लिंक दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आप सीधे इसके ऑफिशल वेबसाइट पर चल जाएंगे अब आपको जिस भी राज्य के लिए आवेदन करना है झारखंड, उड़ीसा या EW-RR आपको उसके विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे नोटिफिकेशन पीडीएफ का और आवेदन करने का अगर आपको पीडीएफ पढ़ना है तो पीडीऍफ़ पर क्लिक करें अगर आपको आवेदन करना है तो अप्लाई नाव पर क्लिक करें।
अप्लाई नाव पर क्लिक करते हैं आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा ध्यानपूर्वक सारे डिटेल्स को भरें जैसे-जैसे जो भी खाली स्थान है सबको भरना है। भरने के बाद अगर कुछ जरूरी दस्तावेज मांग रहे हैं उनको भी स्कैन करके अपलोड करें। अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और लास्ट में उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले।
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक
आवेदन शुरू होने की तिथि | 08 नवंबर 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 23 नवंबर 2024 |
नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ का लिंक | क्लिक हियर |
ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक | क्लिक हियर |