उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में यूपी छात्रवृत्ति 2024-25 की स्थिति की जानकारी साझा की गई है इसके बारे में आप सभी विद्यार्थियों को भी जानना जरूरी है।
आप सभी विद्यार्थियों को बताते चलें कि यूपी छात्रवृत्ति के अंतर्गत राज्य के 9, 10वीं ,11वीं 12वीं के अध्यनरत विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा और उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को दो प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
यह छात्रवृत्ति सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणियों के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ में शुरू की गई है। यूपी छात्रवृत्ति 2024-25 से जुड़ी हुई जानकारी इस आर्टिकल में लेकर हाजिर हुए है और इसके लिए आप हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें।
UP Scholarship 2024-25
यूपी स्कॉलरशिप 2024-25 के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है इसलिए आपको निश्चित तिथि के पहले आवेदन करना है जबकि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई थी।
आप सभी छात्र यूपी स्कॉलरशिप का आवेदन scholarship.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं। इस छात्रवृत्ति का राज्य के सभी श्रेणी के विद्यार्थी आवेदन पूरा कर सकते हैं जिसके लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित है जो आपको लेख में आगे बताई गई है।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं जिसके अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्यनरत होना जरूरी है जबकि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों का कक्षा 9वी एवं 10वीं में अध्यनरत होना जरूरी है।
इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए (11वीं एवं 12वीं कक्षा के अलावा) छात्र किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज के स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में होना चाहिए।
यूपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता
- सबसे पहले तो आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला राज्य के किसी विद्यालय विश्वविद्यालय या कॉलेज में अध्यनरत होना चाहिए।
- विद्यार्थी संबंधित कॉलेज स्कूल विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए।
- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यूपी स्कॉलरशिप हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पिछले वर्ष की अंकसूची
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- फीस रशीद
- एनरोलमेंट नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- इसके बाद में आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने पर आपके पास में यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- अब आप यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर ले।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद में आपको अपनी फोटो को अपलोड करना होगा और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अब आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा और आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित निकाल लेना है।
- अब आपको यह संबंधित प्रिंटआउट अपने संस्थान/ स्कूल में जमा करना होगा ।